Breaking

Wednesday, June 3, 2020

शिकायत के बाद भी अब तक नहीं बनाई गई पुलिया इसलिए 6 साल से हर बारिश में टापू बन जाते हैं छिंदबहार के 6 मोहल्ले

ये तस्वीर छिंदबहार गांव की है। इस पंचायत के 6 मोहल्लों तक पहुंचने के लिए इसी टूटे रपटे से होकर जाना पड़ता है। ग्रामीण भरत कश्यप, मनी सिन्हा, निरंजन नाग, नरसिंग नाग, अनंत कराटी ने बताया कि लिठीपारा, मासोपारा, बेलापारा, दुंलगापारा, मातागुड़ीपारा, फगनूपारा तक पहुंचने सड़क तो बनाई गई लेकिन पुलिया नहीं बनने से बारिश का पूरा पानी चारों ओर जमा हो जाता है जिससे ये 6 पारा टापू बन जाते हैं। 6 साल से इसकी मांग कर रहे हैं। जब सड़क बनाई जा रही थी उस समय ठेकेदार को रपटे को हटाकर पुलिया बनाने कहा था लेकिन उसने रपटे को ही पुलिया का शक्ल देकर काम खत्म कर दिया। कुछ दिन बाद तेज बारिश में रपटे का आधा हिस्सा बह गया। सरपंच पदम मौर्य ने कहा कि पुलिया के लिए जनपद को प्रस्ताव भेजा है।

एक मोहल्ला तो पहाड़ी पर बसा राशन लेने 6 किमी दूर आते हैं
ग्रामीणों ने कहा कि फगनूपारा एक ऐसा पारा है जो पहाड़ी पर बसा है। यहां के लोग 6 किलोमीटर दूर पहाड़ के नीचे उतरकर छिंदबहार से राशन लेकर फिर वापस चढ़ते हैं। कई बार तो राशन लेने सुबह 4 बजे निकलते हैं और शाम 4 बजे वापस घर हैं। लोगों ने कई बार पंचायत प्रतिनिधियों से गुहार लगाई लेकिन कुछ नहीं हुआ।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Despite the complaint, the culvert has not been built so that is why in every rain from 6 years, it becomes an island.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Y1Z6Y1

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages