Breaking

Sunday, June 28, 2020

मेरिट में आने से सिर्फ 6 व 8 अंक से चूकीं, जिले में किया टॉप

शिक्षा विभाग ने रविवार को बस्तर जिले की प्रावीण्य सूची जारी की। इसमें 12वीं में प्रयास आवासीय विद्यालय की रौशनी ने 93.40 अंक हासिल कर जिले में पहला स्थान हासिल किया है, जबकि 10वीं में भी प्रयास विद्यालय की ही गोदावरी 96.50 अंक हासिल कर जिले में अव्वल रहीं।
प्रदेश की टॉप-10 की सूची में शामिल होने के लिए रौशनी महज 8 अंक यानि 1.60 प्रतिशत और गोदावरी 6 अंक यानि 1 प्रतिशत से पीछे रहीं। इस साल प्रयास विद्यालय का पूरे जिले में अच्छा प्रदर्शन रहा है, हालांकि कोई भी विद्यार्थी प्रदेश की टॉप-10 की सूची में जगह नहीं बना पाया। लेकिन जिले में 10वीं के टॉप-10 में आने वाले 17 छात्रों में से 13 और 12वीं के टॉप टेन में आने वाले 15 छात्रों में 13 प्रयास आवासीय विद्यालय के छात्र ही शामिल रहे। 10वीं में कुल 600 अंक की परीक्षा हुई, 12वीं में कुल अंक 500 थे।
प्रयास की कोशिशों को मिली सफलता, जिले की मेरिट में अधिकांश बच्चे यहीं से: दसवीं-बारहवीं में प्रयास आवासीय विद्यालय के बच्चों ने अपना सिक्का जमाया है। 12वीं में जहां 13 बच्चे इसी संस्था से पास हुए हैं, वहीं एक मारीगुड़ा विमल विद्याश्रम और एक करपावंड के एकलव्य आदर्श विद्यालय के छात्र हैं। वहीं दसवीं में 13 बच्चे प्रयास के तो 1 एनएमडीसी डीएवी रेसिडेंशियल पब्लिक स्कूल, 1 बस्तर हाईस्कूल, 1 मुंडागांव के शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल, 1 कंगोली के सरस्वती शिशु मंदिर के छात्र हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31rns0G

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages