परसोडीह मुखिया अनिल कुमार पासवान ने सामाजिक सरोकार का कार्य करते हुए एक अनूठी मिसाल पेश की है। शनिवार को एक गरीब युवती की शादी अपने निजी खर्च से कराई है। जिससे प्रखण्ड के लोगों में चर्चा का विषय बना हुआ है। जानकारी के अनुसार परसोडीह निवासी रोहित रजवार विगत एक वर्ष से बीमार हैं और अपनी बेटी की शादी के लिए परेशान थे। अपनी मन की बात मुखिया अनिल कुमार पासवान से कही। मुखिया अनिल ने रोहित रजवार के परिवार वालों को शादी ठीक करने की बात कही।
परिवार वालों ने अपनी बेटी रानी कुमारी को टीसीबार रेहला गांव में दीपक कुमार से शादी ठीक कर मुखिया को सूचित किया। मुखिया अनिल कुमार पासवान ने उनके परिवार वालो को धूम -धाम से शादी कर विवाह करने में जो भी खर्च आएगा उसे देने को कहा। रानी कुमारी के पिता रोहित रजवार ने बताया कि पिछले एक साल से मेरे दोनों आंख की रोशनी चली गई। जिसके इलाज को लेकर रांची से लेकर उत्तरप्रदेश तक गया परन्तु ठीक नहीं हुआ।
मजदूरी करके परिवार को चलाने के साथ बेटी की शादी बोझ सी बन गई थी लेकिन मुखिया अनिल कुमार के पासवान ने सहयोग कर मेरा बोझ हल्का कर दिया जो सराहनीय है। रानी कुमारी की शादी धूम धाम से शनिवार की रात्रि में सम्पन्न हुआ। रानी कुमारी की शादी में स्थानीय विधायक भानु प्रताप शाही के प्रतिनिधि मनोज पहाड़िया सहित,पंचायत जनप्रतिधि, पदाधिकारी उपस्थित होकर नव वर -वन्धु को आशीर्वाद दिया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dEvV2H






No comments:
Post a Comment