Breaking

Tuesday, June 30, 2020

भूमि स्वामी योजना को लेकर भाजपा कल करेगी प्रदर्शन

भाजपा मंडल ने भू-स्वामी पट्टा के नाम पर लाखों रुपए लोगों से वसूलने के विरोध 2 जुलाई को धरना प्रदर्शन करेगी। इसको लेकर मंगलवार को भाजपा मंडल की बैठक हुई। इसमें कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई। इसमें नगर के 15 वार्डों से आम जनता हितग्राहियों को पट्टा बनाने का नोटिस दिया गया है ऐसे व्यक्तियों को कार्यक्रम में लाने के लिए वार्ड वार प्रभारी नियुक्त किया गया है।
इसमें वार्ड क्रमांक-1 ईश्वर साहू, कमलेश गावड़े, सुलोचना जैन, शंकरलाल गांधी, वार्ड क्रमांक- 2 कुंदन साहू, राजू श्रीवास, संतोष सचदेव, वार्ड क्रमांक- 3 डीकेश खापर्डे, सुरेश टांडिया, वार्ड क्रमांक- 4 रजिंदर रंधावा, सीता चंद्राकर, उर्मिला जसूजा, लखन साहू, अशोका देवांगन, वार्ड क्र 5 चंद्र कुमार कटझरे, अक्कू सक्सेना, दिलीप चंद्राकर, वार्ड क्रमांक- 6 निखिल सिंह राठौर, जुगल किशोर शर्मा, एसपी शुक्ला, वार्ड क्रमांक- 7 नरोत्तम सिंह चौहान, नरेंद्र जयसवाल, रत्नेश सिंह, वार्ड क्रमांक- 8 सुरेखा नेताम, डीके तिवारी, गजाधर मिश्रा, वार्ड क्रमांक- 9 सरबजीत विश्वास, मनीष एस, वार्ड क्रमांक- 10 मिलन साहू, गोविंद कर्मकार, वार्ड- 11 अशोक सोलंकी, आकाश सोलंकी, वार्ड क्रमांक- 12 सचिन दुबे, मनीष साहू, सविता साहू, श्याम बाबू मरांडी, राजेश्वरी वर्मा, वार्ड क्रमांक- 13 नरेंद्र शर्मा गजानंद डड़सेना, शीला ठाकुर, अभिषेक सिंह, वार्ड क्रमांक- 14 मनीष सचदेव, बंटी सचदेव, राजकुमार नसिने आदि को प्रभारी नियुक्त किया गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31um4KA

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages