Breaking

Wednesday, June 3, 2020

रेंजरपारा में दो बोर लेकिन एक महीने से बिजली नहीं, सूखे नाले में गड्ढा खोद पानी निकालकर पी रहे ग्रामीण

ऊपर दिखा रहीतस्वीरबारसूर नगर पंचायत के करीबी गांव मुचनार के रेंजरपारा की है। यहां 20 परिवारों के लिए 2 बोरवेल है। दोनों में वाटर लेवल भी अच्छा है, लेकिन यहां एक महीने से बिजली नहीं है। गांव में एक ट्रांसफॉर्मर है लेकिन वो भी खराब पड़ा हुआ है। इसके कारण ग्रामीण पिछले एक महीने से मजबूरी में सूखा नाला के पास गड्ढा खोदकर पानी का स्त्रोत तलाशते हैं। इसके बाद पानी जमा होने पर उसी को पीकर अपनी प्यास बुझा रहे हैं। एक घड़े पानी के लिए जद्दोजहद होती है। दिनभर लोग अपनी बारी का इंतजार करते हैं, तब जाकर चंद लीटर पानी नसीब होता है। ग्रामीणों ने बताया कि अधिकारियों से कई बार इसकी शिकायत कर चुके हैं लेकिन अधिकारी ध्यान नहीं दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Two bore in Rangerpara but no electricity for a month, villagers digging a pit in a dry drain and drinking water


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XtCosr

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages