थाना क्षेत्र के डंडई गांव स्थित कुम्हार टोला निवासी वीरेंद्र चंद्रवंशी का मृतक पुत्र संजय चंद्रवंशी की हत्या मामले में घटना के दूसरे दिन ही नया मोड़ आ गया। शनिवार के दिन घटनास्थल पर हत्या में शामिल व्यक्तियों का नाम बताने वाले मृतक के पिता ने थाना पहुंचते ही अपना बयान बदल दिया।
उस दौरान उसके द्वारा बेटे को हत्या के बजाय आत्महत्या कर अपनी जान देने की लिखित जानकारी थाना प्रभारी गोपाल शर्मा को दी गई ।उसके बाद घटनास्थल से हिरासत में लिए गए दोनों आरोपी सुमंत और संतोष को पुलिस के द्वारा छोड़ दिया गया।
उधर दोनों आराेपियाें को अपने घर पर देख पास-पड़ोस के लोग आश्चर्यचकित हो गए। लोगों के द्वारा कहा जाने लगा के जिस व्यक्ति को हत्या के आरोप में पुलिस के द्वारा गिरफ्तार किया गया था वह कुछ घंटों में ही छूट कर अपने घर आ गए। बाद में लोगों को पता चला कि मृतक के पिता के द्वारा थाना में बयान बदल कर देने के कारण दोनों आरोपियों को छोड़ दिया गया है। वहीं मृतक के पिता का बयान पलटना पूरे गांव में आग की तरह फैल गई। सभी लोग दिनभर उस बयान की चर्चा करते रहे।
पीआर बांड पर आराेपियाें काे छाेड़ा : थाना प्रभारी
मामले में थाना प्रभारी ने कहा कि आरोपियों को पीआर बॉन्ड के आधार पर छोड़ गया है। जबकि उनकी गाड़ी अभी भी थाने में जब्त है। वहीं एसपी खोत्रे श्रीकांत सुरेश राव ने कहा कि किस परिस्थिति में घटना के आरोपियों को गिरफ्तार किया गया और उसके तुरंत बाद उन्हें छोड़ भी दिया गया है।यह जांच का विषय है। उन्होंने मामले की स्वयं जांच कर आगे की कार्रवाई करने की बात कही।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZlqwZt






No comments:
Post a Comment