Breaking

Sunday, June 28, 2020

पहली बार मेकॉज से एक साथ 13 मरीज स्वस्थ होकर लौटे घर

मेडिकल कॉलेज के कोविड अस्पताल में भर्ती 37 कोरोना मरीजों में से 13 मरीज संक्रमणमुक्त होकर रविवार को घर लौटे। यह पहला मौका था जब मेकॉज से इतनी बड़ी संख्या में मरीज एक साथ घर लौटे। इन 13 मरीजों की रविवार को फाइनल रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद सभी को डिस्चार्ज दे दिया गया है।
इन 13 लोगों में कांकेर की एक गर्भवती महिला भी शामिल है। गर्भवती महिला भी 10 दिन पहले अचानक ही कोरोना की चपेट में आ गई थी। मेकॉज में 10 दिन तक इलाज के बाद अब महिला संक्रमणमुक्त हो चुकी है और बच्चे को भी कोई खतरा नहीं है। रविवार को डिस्चार्ज होने वालों में कुछ जवान व मजदूर शामिल हैं। डाॅक्टरों के अनुसार 13 मरीज पूरी तरह से शनिवार को ही संक्रमणमुक्त हो चुके हैं लेकिन इनके फाइनल रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा था। फाइनल रिपोर्ट आते ही सभी को देर शाम डिस्चार्ज दे दिया गया। सुकमा के पॉलिटेक्निक क्वारेंटाइन सेंटर में पॉजिटिव मिले सीआरपीएफ के 3 जवानों को स्वस्थ होने के बाद डिस्चार्ज कर दिया गया है। एनएचएम के जिला कार्यक्रम प्रबंधक रोहित वर्मा ने बताया नियमानुसार इन जवानों को 14 दिन तक क्वारेंटाइन में रखा जाएगा।अब मेकॉज में एक्टिव मरीजों की संख्या 26 हो गई है। 13 डिस्चार्ज के बाद यहां 24 ही मरीज बचे थे लेकिन शाम को दो नए मरीज आए हैं।

इधर रविवार को जावंगा में आस्था स्कूल के क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए सीआरपीएफ 231 बटालियन के जवान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जवान 11 जून को हरियाणा के रेवाड़ी से लौटा था। 24 जून को सैंपल लेकर भेजा गया था और क्वारेंटाइन के 18वें दिन रिपोर्ट पॉजिटिव आ गई। रिपोर्ट आने के बाद स्वास्थ्य टीम करीब 4 बजे आस्था स्कूल पहुंची। एम्बुलेंस से जवान को जगदलपुर भेजा गया। पूरे कैंपस को सील कर दिया गया है। अब दंतेवाड़ा में मरीजों की संख्या 4 हो गई है। 2 दिन पहले बचेली में सीआईएसएफ का जवान कोरोना पॉजिटिव और इसके पहले दो प्रवासी मजदूर पॉजिटिव मिले थे।। कलेक्टर दीपक सोनी ने बताया कि जिस हॉल में यह जवान था, वहां 9 जवान और थे, उनके भी सैंपल लिए जाएंगे। जबकि इस पूरे कैम्पस में जितने भी जवान रुके हैं, सभी की जांच कराने डॉक्टर ने कहा है। नारायणपुर में भी तामिलनाडु से 10 जून काे लाैटा एक मजदूर काेराेना पॉजिटिव मिला है। उसे बालक बुनियादी आदर्श विद्यालय गरांजी के 500 सीटर क्वारेंटाइन सेंटर में रखा गया था। कलेक्टर ने पुष्टि की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eKhyLJ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages