राष्ट्रीय विकलांग पार्टी की बैठक शालीमार बाग में हुई। बैठक में पार्टी के पंजाब प्रधान लखबीर सिंह सैणी विशेष तौर पर शामिल हुए। बैठक में लॉकडाउन 5.0 शुरू होने से दिव्यांगों की मुश्किलों पर विचार-विमर्श किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के सदस्यों ने सुविधाएं न मिलने पर पंजाब और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए।
प्रधान लखबीर सिंह सैणी ने बताया कि लॉकडाउन के चलते दिव्यांगों को अपने घर का गुजारा करने में बेहद मुश्किल पेश आ रही है। उन्होंने सरकार से मांग की कि अंगहीनों का बिजली बिल माफ किया जाए। अंगहीनों के बच्चों की ट्यूशन फीस माफ की जाए। 2500 रुपए पेंशन देने का वायदा पूरा किया जाए। यदि उक्त सहूलतें दिव्यागों को जल्द न दी गई तो 10 जून को डीसी कार्यालय समक्ष धरना प्रदर्शन किया जाएगा।
इस अवसर पर हरविंदर सिंह, जोगिंदर सिंह, सरवण सिंह, लवमीत हंस, बलकार सिंह, पवन सिंह, मुख्तयार सिंह, मोहन सिंह, बलजीत कौर, सुखदीप सिंह, हरमेश लाल, बलविंदर सिंह, नानक सिंह, निशान सिंह, परमजीत सिंह के अलावा अन्य मौजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3002GV0
No comments:
Post a Comment