Breaking

Tuesday, June 30, 2020

एएनएम की लापरवाही से नवजात की मौत

एएनएम व सहिया की लापरवाही के कारण ललिता देवी के नवजात शिशु की 18 जून को मौत हो गई। यह आरोप प्रखंड के जामडीह गांव के लोगों का है। इस संबंध में पीड़िता ने कामडारा के चिकित्सा प्रभारी व कामडारा बीडीओ को आवेदन दिया है। पीड़िता ललिता देवी ने बताया है कि 17 जून को उसने स्थानीय स्वास्थ्य उपकेन्द्र जामडीह की एएनएम सुशीला कुमारी और सहिया जीरामुनी देवी को अवगत करा दिया था कि उसकी डिलवरी होने वाली है और दर्द शुरु हो गया है। परंतु उन्होंने इसे गंभीरता से नहीं लिया। दूसरे दिन 18 जून को सुबह 9 बजे उसका प्रसव घर में ही हुआ।

परिजनों ने इसकी सूचना गांव के सहिया को दी। परंतु वह काफी देर के बाद आई तब तक नवजात की मौत हो गई। वहीं सहिया ने एएनएम सुशीला कुमारी को इसकी खबर दी तो सहिया व एएनएम दोनों एक साथ तीन बजे के आसपास पीड़िता के घर पहुंचे। ग्रामीणों ने आपस में लगभग दो हजार रु चंदा इकट्ठा कर पीड़िता को वाहन से स्वास्थ्य उपकेंद्र कुरकुरा ले जाकर भर्ती कराया। ग्रामीणों का आरोप है कि एएनएम बगैर पैसा लिए इलाज नहीं करती हैं। सबसे हजारों रुपए ले चुकी है। ग्रामीणों की मांग है कि उक्त एएनएम को बर्खास्त कर अन्य जगहों पर स्थानांतरण किया जाए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Newborn died due to negligence of ANM


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2NGs6zL

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages