मानसून की दस्तक के दौरान हुई बारिश के बाद लगातार सिस्टम बनते चले जा रहे हैं, लेकिन इनका असर बस्तर में देखने को ही नहीं मिल रहा है। बारिश नहीं होने से तापमान में बढ़ोतरी हो रही है। इसके साथ ही उमस भी बढ़ रही है। इसी बढ़ी गर्मी और उमस के बीच मंगलवार की सुबह हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसके बाद उमस भी खासी बढ़ गई। मंगलवार को अधिकतम और न्यूनतम तापमान में 1-1 डिग्री की कमी देखी गई। सोमवार को जहां अधिकतम तापमान 34 डिग्री पर पहुंच गया था, वहीं मंगलवार को तापमान 33.1 डिग्री दर्ज किया गया। इधर न्यूनतम तापमान 24 डिग्री रिकॉर्ड किया गया।
मानसून के बाद से हालात ऐसे हैं कि बारिश का मौसम बनने के बावजूद बरसात नहीं हो रही है। ऐसा इसलिए हो रहा है, क्योंकि हवा के चलते काले बादल, जिनसे बारिश होती है, वे उड़कर दूसरी जगहों पर चले जा रहे हैं, जबकि जिन बादलों से बारिश नहीं होती, वे ही छाए हुए हैं। मौसम के जानकारों ने बताया कि ऐसा इसलिए होता है, क्योंकि ऊपरी हवा में वायु का प्रवाह बढ़ जाने से बादल उड़कर एक से दूसरी जगह पर पहुंच जाते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3dH4OUU






No comments:
Post a Comment