Breaking

Tuesday, June 2, 2020

लॉकडाउन के दौरान बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर भाकपा ने कलेक्ट्रेट पर दिया धरना

लॉकडाउन के दौरान बिहार में बढ़ते आपराधिक घटनाओं को लेकर भाकपा माले ने धरना के माध्यम से आक्रोश व्यक्त किया है। इस दौरान समाहरणालय के समक्ष एक दिवसीय धरना दिन के 11 बजे से 2 तक चला। धरना सभा की अध्यक्षता कॉमरेड ज्याेतिश्वर सिंह ने किया। सभा के संबोधन में वक्ताओं ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान आपराधिक व राजनीतिक वजूद रखने वाले दबंगों द्वारा दलित व कमजोर वर्ग के लोगों पर आपराधिक घटनाएं दिन पर दिन कारित कर रहे हैं।

जिस पर पुलिस प्रशासन व सरकार पूरी तरह से चुप्पी साधी हुई है। राज्य के पटना सहित बक्सर, बेगुसराय, वैशाली, गया, जहानाबाद, गोपालगंज सहित अन्य जिलों में आपराधिक घटनाएं बढ़ी है। गोपालगंज जिले में ट्रिपल हत्याकांड घटना के राजनैतिक जुड़ाव व संरक्षण को भी जाहिर करता है। जिसमें जदयू के बाहुबली विधायक के संलिप्तता की चर्चा है।

यहीं कारण है कि पुलिस प्रशासन चुप है। किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं होने से अपराधियों का मनोबल बढ़ रहा है। धरना के दौरान पूर्व सांसद तेजनारायण सिंह, केदार सिंह, नागेंद्र मोहन सिंह, वंशनारायण सिंह, कपिल पासवान, देवानंद सिंह, सूरज प्रसाद सिंह, समीर समेत अन्य



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
CPI holds sit-in protest over increasing crime in Bihar during lockdown


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3cpvPeN

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages