सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रायडीह के कोविड वार्ड में इलाजरत दो कोरोना संक्रमित युवकों के स्वस्थ्य होने पर अस्पताल कर्मियों ने उन्हें पुष्प हार पहनाया व ताली बजाकर अभिनंदन किया। ताजा फल,तोहफा देकर मंगलकामना देते हुए घर के लिए विदाई दी। दोनों को वाहन से उनके घर को पहुंचाया गया। पहला युवक नवागढ़ पतरा टोली बाजारटांड़ दूसरा कोब्जा करंज टोली गांव का रहने वाला है।
दोनों प्रवासी मजदूर हैं। नई दिल्ली से वापस 16 और 18 जून को गुमला आए थे। 21जून को इनकी रिपोर्ट संक्रमित आने के बाद सीएचसी रायडीह भर्ती कराया गया था। रायडीह में दो पुरुष और गुमला सदर अस्पताल में दो महिला मरीज इलाजरत हैं। कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 15 है, जबकि 11 ठीक होकर घर जा चुके हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ZosmZk






No comments:
Post a Comment