Breaking

Monday, June 29, 2020

कांग्रेस ने दिया धरना, पूर्व मंत्री बोले- यह जनहित में नहीं

गुमला जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पेट्रोल-डीजल में अप्रत्याशित वृद्धि व मोदी सरकार द्वारा जबरन वसूली को लेकर एक दिनी धरना प्रदर्शन का आयोजन पटेल चौक स्थित पुराना नप परिसर के समीप किया गया। इसके बाद राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन डीसी के माध्यम से सौंपा गया। धरना प्रदर्शन के दौरान अध्यक्ष रोशन बरवा ने कहा कि पिछले तीन महीने में केंद्र सरकार ने डीजल-पेट्रोल महंगा कर देश के नागरिकों पर शोषण करने का काम किया है। इसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है।

उन्होंने बताया कि कांग्रेस का यह कार्यक्रम प्रखंड स्तर पर 30 जून से चार जुलाई तक चलेगा। कार्यक्रम पर्यवेक्षक सह पूर्व मंत्री निएल तिर्की ने कहा कि पेट्रोल-डीजल की वृद्धि से आम जनता को काफी नुकसान का सामना करना पड़ रहा है। परिवहन शुल्क बढ़ने से यह बोझ जनता के ऊपर पड़ेगा। सरकार मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेती है तो कांग्रेस आंदोलन करेगी। वरीय उपाध्यक्ष रमेश कुमार चीनी ने कहा कि तीन माह के दौरान पेट्रोल-डीजल पर लगने वाले केंद्रीय उत्पाद शुल्क और कीमतों में बार-बार वृद्धि की गई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Congress gave strike, former minister said - this is not in public interest


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3eL4hmc

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages