Breaking

Thursday, July 30, 2020

डंडई में प्रवासी मजदूरों के लिए 15 क्विंटल चावल और चना आवंटित

डंडई प्रखंड में प्रवासी मजदूरों के राहत के लिए प्रत्येक पंचायत के एक-एक डीलर को 15 -15 क्विंटल चावल व साढ़े तीन-तीन क्विंटल चना जुलाई महीने में ही आवंटन हो चुका है। उक्त बातों की जानकारी खाद्य आपूर्ति प्राधिकारी बलराम कृष्ण शर्मा ने दिया है। उन्होंने जानकारी देते हुए कहां है कि प्रखंड अंतर्गत सभी पंचायत के एक डीलर को चयनित कर प्रवासी मजदूरों के राहत के लिए राशन आवंटन हुआ है।

उन्होंने बताया कि उक्त राशन जुलाई माह में आवंटन हुआ। उन्होंने ने बताया कि रासन वैसे प्रवासी मजदूरों को देने का प्रावधान है। जो मजदूर का राशन कार्ड में नाम नहीं जुड़ा है और ना ही उसका राशन कार्ड है। उन्होंने बताया कि डंडई में डीलर राम गुलाम साह, जरही में प्रेमचंद्र प्रसाद कश्यप, पचोर में कर्मा महिला समूह, लवाही में बंशीधर बैठा, रारो में रामेश्वर राम, करके में गंगा महिला समूह, सोनेहरा में तारा महिला समूह, झोतर में कृष्णा शुक्ला सहित तसरार में एक अन्य डीलर को 15 क्विंटल चावल व साढ़े तीन क्विंटल चना आबंटन हो चुका है। उन्होंने बताया कि प्रवासी मजदूरों को 10-10 किलो ग्राम चावल तथा 2-2 किलो चना देने का प्रावधान प्राप्त है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hTp2x7

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages