Breaking

Wednesday, July 1, 2020

भारतीय लोक कल्याण संस्थान ने डीसी को दिए 200 मास्क

भारतीय लोक कल्याण संस्थान के द्वारा उपायुक्त को 200 पिस सेफ्टी मास्क संस्था के सचिव चंद्रदेव सिंह व जिला को-ऑर्डिनेटर सोमा उरांव ने दिया। वैश्विक महामारी कोरोना से बचाव के उद्देश्यों से भारतीय लोक कल्याण संस्थान गांव-गांव में प्रचार प्रसार कर रहा है। साथ ही लोगों को कोरोना से बचाव के लिए पांच सूत्र बता कर लोगों को जागरूक कर रहा है। संस्था के सचिव ने बताया कि यह मास्क अन्य मास्को से काफी आरामदायक है।

इस मास्क की विशेषता यह है कि यह मास्क मुंह, नाक और आंख तीनों को ढंकता है। यह मास्क दिखने में भी काफी आकर्षक है। संस्था के द्वारा लोहरदगा जिला के चार प्रखंडों लोहरदगा, कूड़ु, भंडरा व सेन्हा में प्रखंड स्तर से ग्रामीण स्तर तक लोगों को जागरूक किया जा रहा है। जिसमें लोगों को पांच सूत्र को पालन करने की बात कही जा रही है।

पहला घर से बाहर निकलने या कामों में जाने के समय अपने नाक और मुंह को मास्क गमछा या साफ कपड़े से ढक कर निकलें, दूसरा लोगों से हाथ ना मिलाएं और गले ना मिलें और कामों के समय कम से कम 1मीटर की सामाजिक दूरी अवश्य बना कर रखें, तीसरा समय समय पर अपने हाथों को साबुन से 20-40सेकेंड तक अच्छी से धोएं, सार्वजनिक स्थानों में ना थूकें, आंख, नाक और मुंह को बार बार न छुए, चौथा अपने सेहत के लिए समय समय पर गरम पानी पीते रहें और साथ मे पौष्टिक आहार भी खाने में लें। पांचवां बुखार सूखी खांसी,औऱ सांस लेने में परेशानी आदि लक्षण दिखने पर तुरंत डॉक्टरी जांच कराने की सलाह दी जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31vTMiS

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages