समाहरणालय स्थित सभा कक्ष में बुधवार को उपायुक्त आकांक्षा रंजन की अध्यक्षता में गरीब कल्याण रोजगार अभियान के क्रियान्वयन की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में कहा गया कि प्रवासी श्रमिकों को तत्काल रोजगार उपलब्ध कराने, गांवों में लोक कल्याणकारी कार्यों से संतृप्त करना, दीर्घकालिक जीविकोपार्जन के अवसर उत्पन्न करना है।
मौके पर डीसी द्वारा कहा गया कि योजनाएं जहां रोजगार उपलब्ध कराना है, उनमें सामुदायिक शौचालय निर्माण योजनाओं में प्रवासी मजदूरों को ज्यादा से ज्यादा काम पर लगाएं। कहा गया कि ग्राम पंचायत भवन,15 वें वित्त आयोग के निधि के कार्य, जल संरक्षण, मनरेगा, राष्ट्रीय उच्च पथ निर्माण, वृक्षारोपण, प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना, जल जीवन मिशन, कृषि विज्ञान केंद्र की ओर से प्रशिक्षण कार्य, डीएमएफ के कार्य, ठोस व तरल कचरा प्रबंधन आदि शामिल है।
ग्रामीण विकास के अंतर्गत तालाब निर्माण, पशु शेड, पोल्ट्री शेड आदि अन्य योजनाओं में प्रवासी श्रमिकों को रोजगार उपलब्ध कराना है। इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि प्रखंडों के वरीय पदाधिकारी प्रत्येक बुधवार को प्रखंड की मनरेगा, शौचालय निर्माण, ग्रामीण विकास, जल संचयन आदि योजनाओं की समीक्षा करें। इसमें अधिक से अधिक प्रवासी श्रमिकों को काम पर लगाएं। साथ ही जिला पंचायती राज पदाधिकारी को प्रखंड समन्वयकों से शॉकपिट निर्माण कराने का निर्देश दिया गया। इसमें प्राथमिकता स्थानीय मजदूरों को देने की बात कही गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gcXgL2






No comments:
Post a Comment