Breaking

Sunday, July 26, 2020

टाउन थाना के 8, पुलिस लाइन के 6 और एसपी आवास के जवान समेत 16 संक्रमित

गुमला जिले में पुलिस के 15 जवानों समेत 16 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। पॉजिटिव सभी जवानों को कोविड-19 अधिकृत आइसोलेशन वार्ड में उपचार के लिए शिफ्ट किया गया है। नए पॉजिटिव जवानों में से 8 गुमला टाउन थाना के तथा 6 पुलिस लाइन एवं एक एसपी कोठी के जवान शामिल है। शेष एक करोना पॉजिटिव मरीज शहर के शास्त्री नगर का निवासी है। एसपी कोठी के बाद अब टाउन थाना और पुलिस लाइन में जवानों पर कोरोना का विस्फोट होने से अन्य पुलिस जवानों में भी दहशत का माहौल है।

प्रतिदिन कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़ने से शहर के लोग भी सहमे हुए हैं। क्योंकि अब संक्रमण कैसे फैल रहा है, इसका कारण नहीं पता चल रहा है। अपर समाहर्ता सुधीर कुमार गुप्ता ने बताया कि 16 नए संक्रमित मरीजो के बाद जिले में अब कोरोना के एक्टिव केस 75 हो गया है। जबकि जिले में अब तक 199 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं। हालांकि राहत की बात यह है कि 199 संक्रमित मरीजों में से 124 मरीज स्वस्थ होकर अपने घर वापस लौट गए हैं। उन्होंने बताया कि अब तक कूल 9113 लोगों का सैंपल जांच के लिए भेजा गया है जिसमें 8203 लोगों का रिपोर्ट नेगेटिव आया है तथा अब भी 711 लोगों का कोरोना जांच रिपोर्ट नहीं प्राप्त हुआ है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 of the town police station, 6 of the police line and 16 of the SP housing personnel were infected.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jS4iI2

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages