प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार योगेश्वर मनी के निर्देश पर शुक्रवार काे जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा ने गूगल मीट पर चतरा, गढ़वा एवं लोहरदगा के पैनल लॉयर काे ऑनलाइन ट्रेनिंग कराई। इस ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम काे झालसा के चेयरमैन न्यायमूर्ति एचएस मिश्रा के संदेश के पश्चात आरंभ किया गया। इसके बाद रिसोर्स पर्सन मयंक तुषार टोपनो ने जुवेनाइल जस्टिस केयर एंड प्रोटेक्शन ऑफ चिल्ड्रन एक्ट 2015 इसके रूल 2016 पर विस्तृत प्रकाश डाला ।
आज के इस ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम से चतरा गढ़वा एवं लोहरदगा के 80 से ज्यादा पैनल अधिवक्ताओं को विशेष लाभ रहा। यह ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम तीनों जिला के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकार गढ़वा के तत्वाधान में आयोजित किया गया था। इसके साथ ही चतरा की ओर से पीएलवी का भी ऑनलाइन ट्रेनिंग प्रोग्राम रखा गया था। जिसमें गढ़वा, चतरा एवं बोकारो के पीएलवी ने भाग लिया। यह सभी जानकारी जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सिन्धु नाथ लामाये ने दी।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2BQEKtL
No comments:
Post a Comment