Breaking

Saturday, July 11, 2020

झारखंड में दो सगे भाई समेत तीन की मौत, सीएम हेमंत सोरेन की रिपोर्ट निगेटिव

राज्य में कोरोना का कहर बढ़ता जा रहा है। शनिवार काे जहां तीन संक्रमिताें की माैत हाे गई, वहीं राज्य में 145 नए पाॅजिटिव भी मिले। जिन तीन मरीजाें की माैत हुई है, उनमें मेदांता अस्पताल रांची में भर्ती गिरिडीह का 55 वर्षीय व्यक्ति है। वहीं दाे अन्य मृतक कतरास के रहने वाले सगे भाई थे। दोनों की उम्र 60 साल से अधिक थी। दोनों का इलाज धनबाद के काेविड अस्पताल में चल रहा था। तीनाें काे कई गंभीर बीमारियां भी थीं।

इधर नए संक्रमित में बोकारो केे 6, चतरा के 12, देवघर के 2, धनबाद केे 5, दुमका केे 1, पू. सिंहभूम केे 13, गढ़वा केे 21, गिरिडीह के 6, गोड्डा के 1, गुमला के 8, हजारीबाग के 2, जामताड़ा के 2, कोडरमा के 13, लातेहार के 3, लोहरदगा के 5, पाकुड़ केे 3, पलामू केे 7, रामगढ़ केे 10, रांची के 15 लोग है। रांची के संक्रमितों में निजी अस्पताल का एक डॉक्टर और जैप का डीएसपी है।

रांची यूनिवर्सिटी और कॉलेज अगले आदेश तक बंद सरकारी स्कूलाें में भी शिक्षकों के आने पर लगेगी रोक

बढ़ते काेराेना संक्रमण काे देखते हुए रांची यूनिवर्सिटी मुख्यालय और इसके अधीन कॉलेज अगले आदेश तक बंद रहेंगे। अधिकारी, कर्मचारी और शिक्षक घर से कार्य निष्पादित करेंगे। उच्च एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के पत्र के आलोक में यह कदम उठाया गया है। सरकारी स्कूलों में शिक्षकों के आने की व्यवस्था खत्म होगी। अभी राेस्टर के तहत बुलाया जाता था।

परिवार समेत सीएम की काेराेना रिपोर्ट निगेटिव
सीएम हेमंत सोरेन और उनकी पत्नी कल्पना सोरन का कोरोना टेस्ट निगेटिव आया है। सिविल सर्जन बीबी प्रसाद के नेतृत्व में शनिवार को तीन चिकित्सकों ने सीएम व उनके परिवार समेत सीएमओ से जुड़े 238 से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों और सुरक्षाकर्मियों के स्वाब का सैंपल लिया। मुख्यमंत्री हाल ही में संक्रमित मंत्री और विधायक के संपर्क में आए थे।

हिंदपीढ़ी थाना सील, मारवाड़ी कॉलेज में दर्ज होंगी शिकायतें
थानेदार के काेरोना पॉजिटिव मिलने पर हिंदपीढ़ी थाना सील कर दिया गया है। वहीं मारवाड़ी कॉलेज के बॉयज सेक्शन में थाने को अस्थाई रूप से शिफ्ट किया गया है, जहां लोग शिकायतें दर्ज करा सकेंगे।

गुरुनानक अस्पताल में दो पॉजिटव मिलने पर नर्सों का हंगामा... डर के भागे दोनों संक्रमित

रांची के गुरुनानक अस्पताल में दो संक्रमितों के मिलने के बाद मेडिकल स्टाफ और नर्साें ने हंगामा किया। कहा- सुरक्षा किट नहीं होने के कारण वे कोरोना मरीजों का इलाज नहीं करेंगे। इधर हंगामा देख दोनो मरीज भाग गए।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Three dead, including two brothers in Jharkhand, CM Hemant Soren's report negative


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/38URYBK

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages