जिले की तेज तर्रार पुलिस अधिकारी सह महिला थाना की थाना प्रभारी सरस्वती मिंज पर मंगलवार की अहले सुबह करीब 6 बजे सिसई रोड स्थित करम डीपा हवाई अड्डा परिसर में मॉर्निंग वॉक के दौरान एक बोलेरो चालक ने वाहन से कुचलने की कोशिश की । इसमें महिला थाना प्रभारी बाल-बाल बच निकलीं। जबकि उनका निजी वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया।
घटना को लेकर महिला थाना प्रभारी ने थाना में आवेदन देकर बोलेरो ( जेएच 20ए-8361) के चालक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कराई है। दर्ज प्राथमिकी में उन्होंने कहा कि मंगलवार की सुबह करीब 5:30 बजे वह अपनी चार पहिया गाड़ी से चालक व अहतु थाना प्रभारी राम कुमार सिंह के साथ मॉर्निंग वॉक करने पुग्गू हवाई अड्डा गई थीं। जहां वह अपनी गाड़ी के समीप में ही व्यायाम कर रही थीं।
जबकि चालक व अहतु थाना प्रभारी भी मॉर्निंग वॉक कर रहे थे। इसी दौरान करीब 6 बजे अचानक एक बोलेरो चालक ने हवाई अड्डा परिसर में प्रवेश कर जान से मारने की नीयत से गाड़ी को मेरी ओर तेजी से दौड़ा दिया। यह देख उन्होंने मौके से भाग कर अपनी जान बचाई। इसके बाद बोलेरो सीधी उनके वाहन से जा टकराई।
जिससे उनका वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। हमला असफल होने के बाद बोलेरो चालक तेजी से रिवर्स करने के बाद वहां से शहर की ओर भाग निकला। लोगों ने बोलेरो का पीछा भी किया। लेकिन वह पकड़ में नहीं आ पाया। भागने के दौरान ही लोगों ने बोलेरो वाहन के नम्बर को देख, इसकी सूचना सदर थाना को दी। सूचना मिलते ही बड़ी संख्या में सदर थाना की पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31H5HdT






No comments:
Post a Comment