Breaking

Wednesday, July 1, 2020

गुमला में स्थापना दिवस पर एसबीआई ने पुलिस और पत्रकारों को किया सम्मानित

भारतीय स्टेट बैंक ने बैंक के स्थापना दिवस के अवसर पर वैश्विक महामारी कोरोना के बीच कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत पुलिस जवानों व पत्रकारों के बीच मास्क व सेनेटाइजर देकर सम्मानित किया। साथ ही उनके कार्यो को सराहा। इस दौरान शाखा प्रबंधक अरुण मिश्रा की मौजूदगी में एसपी हदीय पी जनार्दनन को 2000 पीस मास्क व 20 लीटर सेनिटाइजर मुहैया कराया। वहीं पत्रकारों को भी मास्क व सेनिटाइजर उपलब्ध कराया।

मौके पर शाखा प्रबंधक ने ग्राहकों की सुविधा के लिए योनो एप की उपयोगिता पर विस्तृत जानकारी दी। कहा कि योनो एप के रजिस्ट्रेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। इस एप के माध्यम से ग्राहक बिना एटीएम के पैसे की निकासी सहित अन्य कार्य आसानी से कर सकते है। इससे ग्राहक किसी प्रकार की धोखाधड़ी से भी बच सकते है। इसलिए अधिक से अधिक ग्राहक एप का प्रयोग करें। इसके लिए प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने जवाहर नगर स्थित बाल गृह के अनाथ बच्चों के बीच भी मास्क व सेनिटाइजर वितरण करने की बात बताई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
SBI honored police and journalists on foundation day in Gumla


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2VC7U6m

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages