जिले के सोनपुर गांव में कक्षा दसवीं में पढ़ने वाली एक नाबालिग की शादी हो रही थी। जब शादी रोकने के लिए महिला बाल विकास सहित अन्य विभाग के अफसर पहुंचे तो उसके ममेरे भाई ने अपनी पत्नी को दुल्हन बताना शुरू कर दिया।
बताया गया है कि नाबालिग बालिका का विवाह उसके मामा के घर ले जाकर किया जा रहा था। बालिका 10 वीं पढ़ रही है और शादी के लिए तैयार नहीं थी, जिला कार्यक्रम अधिकारी मुक्तानंद खुटे ने बताया कि बाल संरक्षण अधिकारी के नेतृत्व में टीम ग्राम सोनपुर गई। जहां पर बालिका के मामा के लड़के ने टीम को भ्रमित करने के उद्देश्य से बताया कि उनका विवाह पहले हो चुका है और आज पार्टी दे रहे हैं। इसके बाद अपनी पत्नी को दुल्हन के स्थान पर पर दिखाया। जिस पर विवाह रुकवाने गई टीम को आशंका होने पर जांच करने पर पता चला कि महिला के दो बच्चे हैं। जांच करने पर पता चला कि बालिका दूसरी है, जिसका विवाह होने वाला है और बारात अगस्तपुर से आ रही है। तब जाकर वास्तविक बालिका सामने लाई गई, जिसकी उम्र 15 वर्ष ही था। सभी को समझाइश दी गई मगर टीम के जाने के बाद बाल विवाह हो जाने की आशंका पर संयुक्त टीम ने बालिका एवं उसके साथ उसकी बुआ को सखी वन स्टाप सेंटर सूरजपुर ले जाया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3gl4XPI






No comments:
Post a Comment