प्रखंड के टिंबर रोड गली में एक ही परिवार के दादी-पोता की रिपोर्ट निगेटिव आने पर गली रोड कंटेंटमेंट मुक्त कर दिया गया और उन्हें गुलदस्ता देकर सम्मानित किया गया। इसी के साथ सिसई प्रखंड कोरोना मुक्त भी हाे गया। दादी-पाेता काे 14 दिन होम क्वारेंटाइन में रहने का निर्देश दिया गया। ज्ञात हाे कि 17 जून को पोता और 18 जून को दादी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। जिन्हें गुमला सदर अस्पताल के आइसोलेशन वार्ड में इलाज किया गया। 30 जून को जांच रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें छुट्टी दे दी गई।
बुधवार काे सिसई रेफरल अस्पताल में बीडीओ प्रवीण कुमार, थाना प्रभारी श्यामनंद मंडल, सीओसुमंत तिर्की, चिकित्सक सुपर्णा दत्ता ने गुलदस्ता भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर बीडीओ प्रवीण कुमार ने कहा कि अब इस मुहल्ले को दाे जुलाई से कंटेमेंट जोन से मुक्त कर दिया जाएगा। सीओसुमंत तिर्की ने कहा कि सिसई में क्वारेंटाइन सेंटर में रखे गए 5 प्रवासी मजदूर भी काेराेना पॉजिटिव मिले था। वह भी निगेटिव होकर अपने घर चलेे गए हैं। यह भी कहा गया कि 18 जून व 30 जून बीच टिंबर गली रोड में रहने वाले 72 लोगों की जांच की गई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31xlImt






No comments:
Post a Comment