Breaking

Friday, July 31, 2020

बरतें एहतियात, घरों में ही अदा करें बकरीद की नमाज

बकरीद पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक शुक्रवार को दो जगह पुराना प्रखंड कार्यालय परिसर और शंख मोड़ मांझा टोली में बीडीओ मिथिलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में हुई। बैठक में बीडीओ और सीओ नरेश कुमार मुंडा ने निर्देश दिया कि कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए बकरीद की नमाज मस्जिद या ईदगाह में नहीं पढ़ें, बल्कि अपने अपने घरों में ही अदा करें। इसके अलावा वायरस के बढ़ते प्रकोप की रोकथाम हेतु आवश्यक निर्णय लिया गया। जिसमें रायडीह प्रखंड के सभी साप्ताहिक हाट बाजार अगले निर्णय तक बंद रहेंगे।

ऑटो में तीन से अधिक सवारी नहीं बैठाएं और निर्धारित भाड़ा ही सभी से लें

सड़क के किनारे जो सब्जी दुकान लगती है वो रहेगी। क्रेता विक्रेता सभी मास्क पहने रहेंगे। साथ ही दवा दुकान छोड़कर सभी तरह की दुकान और सब्जी दुकान के लिए समय सारणी निर्धारित किया गया। दुकान सुबह 10 बजे से 3 बजे तक खोलना है। यदि कोई दुकानदार उलंघन करता है तो उससे जुर्माना वसूला जाएगा और दुकान को सील कर दिया जाएगा। टेम्पो में तीन सवारी ज्यादा नहीं बैठाने को कहा गया और निर्धारित भाड़ा ही लेने को कहा गया है। बिना मास्क पहने टेंपो चालक से दंड वसूल किया जाएगा और वाहन को जब्त किया जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Take precautions as a precaution, offer Bakrid prayers in homes


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PaOjqn

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages