Breaking

Monday, July 27, 2020

केतार : अनियमितता की जांच नही होने से समूह की महिलाओं में बढ़ा आक्रोश

प्रखंड क्षेत्र के केतरी ग्राम में संचालित आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह की आधा दर्जन महिलाओं के द्वारा 1 सप्ताह पूर्व समूह की अध्यक्ष गुड्डी देवी व उनके पति पर मनमानी का आरोप लगाया गया था। इसको लेकर प्रखंड विकास पदाधिकारी सिद्धार्थ शंकर यादव को आवेदन देकर जांचोपरांत कार्रवाई की मांग की गई थी। परंतु अब तक उक्त मामले जांच नहीं हुई जो संदेह के घेरे में है। जांच एवं कार्रवाई नहीं होने पर समूह के सदस्यों में रोष व्याप्त है। महिलाअाें ने कहा कि कहीं अधिकारी की भी तो मिलीभगत नहीं है।

वहीं पंचायत समिति सदस्य मीना देवी ने भी पुनः सोमवार को जेएसएलपीएस के प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक एवं प्रखंड विकास पदाधिकारी को आवेदन देकर उक्त मामले की तत्काल जांच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। इस सबंध में बीडीसी मीना देवी ने बताया कि आदर्श महिला स्वयं सहायता समूह के द्वारा पिछले 2 साल से एक ही परिवार के सदस्यों को मिलाकर जन वितरण प्रणाली की दुकान चलाई जा रही है। जबकि उक्त समूह के पुराने छह सदस्यों को बिना किसी कारण मनमाने ढंग से हटा दिया गया है। उक्त घटना से भ्रष्टाचार एवं कालाबाजारी की प्रबल संभावना दिख रही है। उन्होंने उक्त मामले पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2X0jGZ5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages