Breaking

Friday, July 10, 2020

बाजार में घूम-घूम कर एसडीपीओ ने मास्क पहनने व साेशल डिस्टेंस रखने काे समझाया

गढ़वा में तेजी से फैल रहे कोरोना संकट के प्रति गंभीरता देखते हुए जिला पुलिस मुख्यालय के दुकानदारों एवं राह चलते लोगों तक पहुंची। इस दौरान पुलिस ने मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। झारखंड में कोरोना का कहर फिर से रफ्तार पकड़ने लगा है।
 अब सरकार के मंत्री भी कोरोना की चपेट में आने लगे हैं। खुद झारखंड के सीएम भी होम क्वारेंटाइन हो गए हैं। यहां तक की मंत्री के कांटेक्ट में आए 91 लोगों ने कल खुद जाकर सदर अस्पताल में अपना सैंपल जांच कराया। उम्मीद है कि और सैकड़ों लोग प्रत्यक्ष या परोक्ष रूप से कांटेक्ट में आए होंगे। ऐसी स्थिति में गढ़वा में फैलते कोरोना वायरस को रोकने के लिए गुरुवार की देर शाम पुलिस जिला मुख्यालय के बाजारों में उतरी। पुलिस ने आम लोगों और दुकानदारों से निश्चित रूप से मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की। साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि ऐसा नहीं करने वालों पर शुक्रवार से मुकदमा दर्ज होगा।
 एसडीपीओ बहामन टूटी और थाना प्रभारी लक्ष्मीकांत ने जिला मुख्यालय के रंका मोड़, मझिआंव मोड़, टंडवा, चिनियां मोड़ और बाजार क्षेत्र का भ्रमण किया। थाना प्रभारी ने सड़क से गुजरने वाले लोगों, दुकानदारों और ग्राहकों के बीच जाकर उन्हें मास्क लगाने की अनिवार्यता से अवगत कराया। साथ ही सोशल डिस्टेंसिंग बनाए रखने का तरीका भी बताया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Moving around the market, the SDPO explained how to wear masks and keep a particular distance.


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3iTURXR

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages