जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। रविवार को महासमुंद शहर में कोरोना के 10, महासमुंद ब्लॉक में 5 और बागबाहरा ब्लॉक में 1संक्रमित मरीज मिलने की पुष्टि हुई है। स्वास्थ्य विभाग ने इसकी पुष्टि की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार महासमुंद शहर में जो 10 कोरोना पॉजिटिव मरीज मिले हैं, उनमें से 6 एक ही परिवार से हैं। ये सभी महावीर कॉलोनी के निवासी बताए जा रहे हैं। इसी तरह लाल दाड़ीपारा से 1 और गुरुद्वारा पारा से 1 कोरोना संक्रमित की पहचान हुई है। साथ ही शहर के एक बैंक के मैनेजर सहित एक कर्मचारी भी संक्रमित हुआ है।
महावीर कॉलोनी निवासी एक परिवार में एक व्यक्ति के कोरोना संक्रमित होने के बाद उसके परिवार के दो बच्चों समेत कुल 6 लोग कोरोना पॉजिटिव आए हैं। सिविल सर्जन डॉ आरके परदल ने बताया कि एक व्यक्ति में कोरोना के लक्षण थे, जिसके बाद उसके और परिवार के 16 लोगों का एंटीजेन टेस्ट किया गया। इनमें से 6 पॉजिटिव आए और 10 की रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसी तरह बैंक में पूर्व में एक कर्मचारी पॉजिटिव आया था, जिसके बाद अन्य कर्मचारियों के सैंपल लिए गए थे। इनमें से मैनेजर और एक कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जिले में सर्दी, खांसी, बुखार और सांस लेने में तकलीफ वाले लोगों का चिह्नांकन कर ऐसे लोगों का 24 घंटे के भीतर सैंपल लेकर जांच किया जाए।
महासमुंद ब्लॉक के परसाडीह से 5 मरीज
वहीं महासमुंद ब्लॉक के ग्राम परसाडीह से कुल 5 कोरोना मरीज मिले हैं। साथ ही बागबाहरा ब्लॉक के ग्राम कसेकेरा से 1 कोरोना पॉजिटिव की पुष्टि हुई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार स्वास्थ्य विभाग की टीम ने परसाडीह में जाकर सैंपलिंग की थी, जिसमें 5 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। इसके साथ ही जिले में कोरोना पॉजिटिव की संख्या 319 पहुंच गई है। वहीं एक्टिव केस की संख्या 91 है।
कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आने से हो रहे संक्रमित
जिला अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ आरके परदल ने बताया कि जिले में अब तक मिले कोरोना मरीज, किसी न किसी पॉजिटिव के संपर्क में आने के बाद ही संक्रमित हुए हैं। जिले में अब तक ऐसा एक भी मामला सामने नहीं आया है, जिसमें संक्रमित की कोई हिस्ट्री नहीं मिली हो या फिर किसी संक्रमित के संपर्क का पता नहीं चला हो। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से बचने के लिए मास्क अनिवार्य रूप से पहनें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूर करें। क्योंकि अनलॉक होने के बाद से लगातार मामले बढ़ रहे हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2CReorO
No comments:
Post a Comment