Breaking

Friday, August 7, 2020

10 अगस्त से 3 दिन दी जाएगी फाइलेरिया की दवा

रंका रेफरल अस्पताल में रंका, रमकंडा व चिनिया में कार्यरत सभी सीएचओ, एमपीडब्ल्यू, एएनएम, बीटीटी अाैर सहिया साथी का एक दिवसीय प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस प्रशिक्षण में आगामी 10 अगस्त से चलाए जाने वाले फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के तहत लोगों को फाइलेरिया की दवा खिलाने के बारे में जानकारी दी गई। इस संदर्भ में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ राम आशीष चौधरी ने बताया कि फाइलेरिया विलोपन कार्यक्रम के अंतर्गत 10 तारीख से 3 दिनों तक बूथ में फाइलेरिया की दवा खिलाई जाएगी।

वहीं 3 दिनों के बाद घर घर जाकर सहिया और आंगनबाड़ी सेविका लोगों को फाइलेरिया की दवा व एल्बेंडाजोल खिलाएगी वही प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक सुधीर कुमार ने सभी लोगों को कटोरा के माध्यम से दवा खिलाने के बारे में बताया ताकि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को उम्र के हिसाब से फाइलेरिया की दवा और कृमि नाशक एल्बेंडाजोल की दवा खिलाने का जानकारी दिया। इस मौके पर एमटीएस पंकज विश्वकर्मा, मनोज कुमार सहित कई लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2XFP1An

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages