बस्तर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों के मिलने का सिलसिला नहीं थम रहा है। सोमवार को भी बस्तर जिले में 10 नए कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट के क्वारेंटाइन किए गए 5 कर्मचारी और डॉक्टर शामिल हैं। इसके अलावा बकावंड ब्लॉक से भी एक नया पॉजिटिव मरीज मिला है।
समाचार लिखे जाने तक विस्तृत जानकारी नहीं आ पाई थी लेकिन इतना बताया जा रहा है कि जो लोग पॉजिटिव आ हैं वे क्वारेंटाइन में थे।
मिली जानकारी के अनुसार इस मामले की खास बात यह है कि अभी तक मेकॉज के माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट और जो डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिले हैं उनमें से ज्यादातर को कोरोना ड्यूटी के दौरान कर्तव्य पालन करने के चलते मिला है।
अफवाहें जोरों पर...सोशल मीडिया में सूत्रों के हवाले से दे रहे खबरें और इधर प्रशासन घर से कर रहा काम
इधर जिले में अफवाहों का बाजार गर्म है। अफवाह फैलाने सोशल मीडिया बड़ा प्लेटफार्म है। कोरोना की जांच और कोरोना की चपेट में आने वाले की संख्या के अलावा पूरे माहौल को पैनिक करने में लोग कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। इन अफवाहों को रोकने की जिम्मेदारी जिन अफसरों पर है वे क्वारेंटाइन में हैं और घर से काम कर रहे हैं। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन के बड़े अफसर क्वारेंटाइन में होने के चलते फील्ड पर काम ही नहीं कर पा रहे हैं। इसका फायदा भी लोग उठा रहे हैं सूत्रों के हवाले अफवाहों को फैलाया जा रहा है। हालात यह है कि कंटेनमेंट जोन घोषित करने और इलाके में आवाजाही रोकने में भी प्रशासनिक अफसरों को 24 से 48 घंटे का समय लग रहा है।
शहर का बड़ा हिस्सा कंटेनमेंट जोन में शामिल
इधर शहर के अंदर से बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद एक बड़ा हिस्सा कंटेनमेंट जोन में शामिल हो गया है। अभी शहर का कुम्हारपारा, रेलवे, नयापारा, गंगानगर, पथरागुड़ा, लालबाग, सर्किट हाउस रोड, राजेंद्र नगर वार्ड के कुछ हिस्सों को कंटेनमेंट जोन में शामिल किया गया है और यहां आवाजाही पर पूरी तरह से रोक लगाई गई है। ऐसे में रक्षाबंधन पर भी कई भाई-बहन कंटेनमेंट जोन होने की वजह से बाहर ही नहीं निकल पाए।
एक के संपर्क में आने से फैल गया कोरोना
माइक्रोबायोलॉजी डिपार्टमेंट में कांकेर से आए एक टेक्निशियन के जरिए कोरोना फैला तो वहीं पुलिस विभाग में जुआ खेलते हुए पाक्सो के फरार आरोपी के कोरोना पॉजिटिव निकलने के बाद संक्रमण फैला है।बताया जा रहा है कि देर रात तक शहर में पॉजिटिव मरीजों की संख्या में और भी इजाफा हो सकता है। इधर सुकमा के कोविड हॉस्पिटल में भर्ती 77 कोरोना पॉजिटिव मरीजों में से 61 को संक्रमणमुक्त कर डिस्चार्ज कर दिया है। अब यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 16 बची है। सोमवार को यहां समाचार लिखे जाने तक कोई नया कोरोना मरीज नहीं मिला था।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33lOuXY






No comments:
Post a Comment