Breaking

Monday, August 3, 2020

सूनी कलाइयों से उदास थे हमारे योद्धा, सलामती की डोर से खिले चेहरे

शहर के अलबेलापारा में कोविड अस्पताल संचालित है जहां कांकेर जिले के अलावा नारायणपुर जिले के कोरोना पाॅजिटिव का इलाज होता है। स्वास्थ्य विभाग के डाॅक्टर से लेकर नर्स आदि की ड्यूटी यहां 8 या 10 घंटों के लिए नहीं बल्कि लगातार 14 दिनों के लिए लगती है। ड्यूटी के 14 दिन तक वे अपने घर नहीं जा पाते। इसके बाद अगले फिर 14 दिनों तक उन्हें क्वारेंटाइन में रहते घर परिवार से दूर रहना पड़ता है। सुबह 8 बजे इस अस्पताल में नाश्ते के साथ राखी और मिठाई पहुंची तो सभी आश्चर्यचकित रह गए। नाश्ते के बाद यहां के स्टाफ ने एक दूसरे को राखी बांधी और मिठाई खिलाई।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Our warriors were sad due to lonely wrists


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2ENqpzf

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages