Breaking

Monday, August 3, 2020

12 साल बाद आत्मसर्पण कर महिला नक्सली पहुंची घर तो भाई की कलाई पर बांधी राखी

रक्षाबंधन का पर्व पुलिस अफसरों और जवानों ने आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों और वर्तमान में नक्सलवाद से जुड़े नक्सलियों के परिवार के सदस्यों के साथ सोमवार को मनाया। इस पूरे आयोजन की खास बात यह रही कि हाल ही में कटेकल्याण एरिया कमेटी की सक्रिय महिला नक्सली दशमी भी इस कार्यक्रम में शामिल हुई।
दशमी 12 साल बाद लाल गलियारों को छोड़कर वापस सामान्य जिंदगी जीने आई है। ऐसे में सोमवार को पुलिस अफसरों की मौजूदगी में पहले उसने अपने भाई को राखी बांधी फिर उसने पुलिस जवानों और अफसरों को भी राखी बांधी। यहां महिला पुलिसकर्मियों ने इन्हें राखी बांधी तो नक्सलियों के परिवार की महिलाओं ने पुलिस वालों को राखी बांधी। कार्यक्रम में विशेष रूप से एएसपी संजय महादेवा, एसडीओपी आदित्य पांडे आदि मौजूद थे।

पुलिस की पहल की सराहना, साथ ही चर्चा में भी
इधर पुलिस विभाग के इस कार्यक्रम की सभी लोगों ने सराहना की लेकिन साथ में सभी ने चिंता और डर भी व्यक्त किया। दरअसल अभी पुलिस विभाग के कई जवान कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके अलावा विभाग के कई आला अफसर, टीआई व अन्य जवान क्वारेंटाइन में हैं। शहर का सबसे बड़ा थाना कोतवाली ऐसे समय में लोगों को पुलिस कोआर्डिनेशन सेंटर में बुलाकर कार्यक्रम आयोजित करवाने के बाद लोगों में इसकी खासी चर्चा रही।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
After 12 years, the woman reached home after surrendering and Rakhi tied on brother's wrist


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/33jKkA5

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages