Breaking

Sunday, August 30, 2020

दो साल से बन रहा है गोला का बनतारा डेली मार्केट कॉम्प्लेक्स, अब तक 10 प्रतिशत ही हुआ काम

प्रखंड न्यू किसान मजदूर यूनियन की बैठक रविवार को कार्यालय में हुई। इसकी अध्यक्षता दिगंबर राम दांगी ने की व संचालन गोरखनाथ महतो ने किया। इस दौरान किसानों की समस्याओं पर विचार विमर्श किया गया । इसमें ध्वनिमत से प्रस्ताव लाया गया कि बनतारा डेली मार्केट का सुंदरीकरण कार्य 2018 में शुरू किया गया, पर अभी तक मात्र दस प्रतिशत काम भी नहीं हुआ। जो सुविधा पहले बनी हुई थी उसे भी उजाड़ दिया गया। उसके बाद किसानों को सब्जी बिक्री के लिए कहीं भी सुविधा नहीं मुहैया कराई गई है। किसान किसी तरह खुले धूप में सब्जी बेचने को मजबूर हैं । किसानों ने सरकार से विशेष रूप से समस्याओं पर ध्यान देने की मांग की गई।

किसानों ने कहा कि संवेदक द्वारा काम को गति देने के बजाय कछुआ चाल में किया जा रहा है। इस कारण मार्केट का सुंदरीकरण कार्य अधर में लटकता मालूम पड़ रहा है। इसपर किसानों ने मुख्यमंत्री से अविलंब इसमें हस्तक्षेप करने की मांग की है। दूसरे प्रस्ताव में लॉकडाउन मार्च 2020 से शुरू हुआ तब से किसान काफी परेशानी में हैं। किसान का सब्जी का मूल्य ना के बराबर मिल रहा है। इससे किसानों की लागत मूल्य भी नहीं मिल पा रही है। जिससे किसान काफी परेशानी में हैं। ऐसी स्थिति में किसान मानसिक रूप से काफी चिंतित व डिप्रेशन में जा रहे हैं। बहुत से किसान घर में लड़ाई झगड़ा करके आत्महत्या तक कर रहे हैं। यह एक गंभीर मामला है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QDecjd

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages