Breaking

Wednesday, August 5, 2020

बीएसएफ कैंप में फिर दो जवान मिले कोरोना पाॅजिटिव, जिले में अब तक कुल 239 मामले

जिले के बीएसएफ कैपों में जवानों के कोरोना पॉजिटिव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। बुधवार को जिले में फिर से बीएसएफ जवान कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। अब तक जिले में 239 कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं जिनमें से 225 डिस्चार्ज हो चुके हैं तथा जिले में एक्टिव मरीजों की संख्या मात्र 14 है। जिले में अब तक पाए गए कुल मरीजों में से आधे से अधिक 130 तो केवल बीएसएफ कैम्पों के ही जवान हैं।
जिले के सुदूर अंतागढ़ विकासखंड के अबूझ बीएसएफ कैम्प के दो जवानों की रिर्पोट पॉजिटिव पाई गई है। पहले भी यहां के 24 जवान कोरोना पॉजिटिव पाए जा चुके हैं, इन दो पॉजिटिव के साथ इस कैप में कोरोना मरीजों की संख्या 26 हो गई है। आज पॉजिटिव पाए गए दोनों जवान छुट्टी के बाद घर से वापस कैप लौटे थे। बाहर से आने के कारण दोनों को क्वारिन्टाइन करते सैंपल लिया गया था। बुधवार 5 अगस्त को दोनों जवानों की रिर्पोट पॉजिटिव पाई गई। दोनों जवानों को इलाज के लिए कोविड अस्पताल कांकेर शिफ्ट करने तैयारी शुरू कर दी गई थी। जिले में बीएसएफ के जवान छुट्टी समाप्त होने के बाद अपने कैप वापस लौट रहे हैं तथा बाहर से आने के कारण संक्रमित हो रहे हैं। अबतक जिले के जिन कैंपों में कोरोना पॉजिटिव जवान पाए गए हैं उनमें अबूझ में 26, अंतागढ़ 35, बांदे 17, पोडगांव 9, गुमड़ीडीह 8, दंडकवन 7, कोयलीबेड़ा 3, दुर्गूकोंदल 4, सरगीपाल 2, मुल्ला 3, बडग़ांव 14, भुस्की 1, टेमरूपानी 1 मिले हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/39Yvi3W

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages