सरकारी कॉलेजों की दयनीय स्थिति और प्राध्यापकों के खाली पड़े पदों की वजह से छात्र इनमें दाखिला लेने से कतराते थे लेकिन इस नए शिक्षा सत्र में छात्रों की रुचि सरकारी कॉलेजों की ओर न सिर्फ बढ़ गई है बल्कि सरकारी कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए छात्रों के बीच होड़ मची हुई है। दो कॉलेजों पीजी कॉलेज जगदलपुर और पीजी कॉलेज कांकेर में तो अभी दाखिले की प्रक्रिया पूरी होने से पहले ही वेटिंग की स्थिति 27 सौ के पार पहुंच गई है। बस्तर युनिवर्सिटी से संबंधित करीब-करीब सभी सरकारी कॉलेजों (धुरनक्सल प्रभावित इलाकों के कॉलेज छोड़कर) में दाखिला लेने के लिए छात्रों में होड़ मची हुई है।
जगदलपुर पीजी कॉलेज में दाखिले की तिथि पूरी होने से पहले वेटिंग 2702 पहुंच गई हैं। इसके अलावा यह पहला मौका है जब फर्स्ट इयर में 10534 सीटों पर दाखिले के लिए 24248 आवेदन पहुंचे हैं। इससे पहले बस्तर विश्वविद्यालय में दाखिले के लिए औसत 20 हजार आवेदन पहुंचते रहे हैं। बीते साल भी करीब 19 हजार आवेदन ही आए थे।
बीएससी में दाखिले के लिए सबसे ज्यादा होड़, 14282 आवेदन पहुंचे: इधर बस्तर यूनिवर्सिटी में कुल 7 संकायों के फर्स्ट इयर में दाखिले की प्रक्रिया शुरू की गई है अभी छात्रों की पहली पंसद बीएससी हैं। बीएससी में 3958 सीट पर दाखिले के लिए 14282 आवेदन आए हैं। इसके अलावा बीए में 3831 सीटों के लिए 7410 तो बीकॉम में 2295 सीटों के लिए 2428 आवेदन आए हैं।

25 अगस्त तक बढ़ाई गई आवेदन की तारीख
इधर दाखिले की संख्या को देखते हुए विश्वविद्यालय ने आवेदन की अंतिम तिथि को बढ़ाते हुए 20 अगस्त से 25 अगस्त कर दिया है। जानकार बता रहे हैं कि कोरोनाकाल में बच्चों के साथ-साथ परिजन भी बच्चों को बाहर भेजने से कतरा रहे हैं।

Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3l3OORI






No comments:
Post a Comment