सतीश हत्याकांड में पुलिस अभी तक अपराधियाें तक नहीं पहुंच पाई है। अपराधियाें तक पहुंचने के लिए पुलिस टेक्निकल सेल का सहारा ले रही है। करीब 25 संदिग्ध माेबाइल नंबराें काे पुलिस ने सर्विलांस पर लिया है। पुलिस माेबाइल काॅल डंप और काॅल सीडीआर भी खंगालने में जुटी हुई है। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जिले के 15 अपराधियाें की तस्वीर चिह्नित किया गया है।
उन तस्वीराें काे आसपास के थानाें काे भेजा है। ताकि उनकी पहचान की जा सके। कालीबस्ती, गाेधर, बसेरिया, अलकुसा और कुस्ताैर इलाके में पुलिस की छापेमारी लगातार जारी है। घटना के बाद से चिह्नित अपराधियाें ने माेबाइल बंद कर रखा है। पुलिस शुक्रवार काे पुटकी के सन्नी पासवान सहित अाठ लाेगाें काे हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। आउटसाेर्सिंग पर वर्चस्व काे लेकर ही घटना काे अंजाम दिए जाने के बिंदु पर पुलिस की जांच केंद्रित है।
भीम सिंह के गिराेह पर पुलिस की नजर
पुलिस भीम सिंह से जुड़े सभी अपराधियाें की कुंडली खंगाल रही है। जिसमें केंदुआ, कालीबस्ती, कुस्ताैर और गाेंदूडीह के अपराधी शामिल हैं। इसके अलावा सूरज व अमित से जुड़े लाेगाें काे भी पुलिस तलाशने में जुटी हुई है। तीनाें अपराधियाें के जेल में बंद रहने के दाैरान संर्पक में रहे अपराधियाें के बारे में भी पुलिस जानकारी इकट्ठा कर रही है।
आज ही के दिन हुई थी जेवीएम नेता रंजीत सिंह की हत्या
जेवीएम नेता सह बीकेबी प्रबंधक ट्रांसपाेर्टर रंजीत सिंह की हत्या आज के दिन हुई थी। 21 अगस्त 2018 काे कुसुंड़ा रेलवे फाटक के पास सतीश सिंह की ही तरह दाे बाइक सवार अपराधियाें ने रंजीत सिंह की गाेली मारकर हत्या कर दी थी। मामले में वासेपुर के शूटर औरंगजेब और शमशाद मुंबई से पकड़े गए थे। शूटराें ने खुलासा किया था कि जेल में बंद रहने के दाैरान गैंग्स के प्रिंस ने हत्या की साजिश रची थी। मामले में अन्य लाेगाें काे भी पुलिस ने जेल भेजा था। घटना के दाे साल बाद फिर एक बार खूनी खेल खेला गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3aO5B6p






No comments:
Post a Comment