बस्तर संभाग के सभी जिलों में शुक्रवार को भारी बारिश हुई है। बस्तर संभाग का औसत 108.05 मिमी बारिश दर्ज की गई है, जबकि सबसे ज्यादा बारिश नारायणपुर जिले में 135.1 मिमी दर्ज की गई है। इसके अलावा कोंडागांव जिले में भी 117.5 मिमी बारिश रिकॉर्ड हुई है। पूरे बस्तर संभाग में जगदलपुर और केशकाल ब्लॉक में ही मध्यम बारिश हुई है, बाकि 31 ब्लॉकों में भारी बारिश हुई है। कोंडागांव में हुई भारी बारिश के चलते बंधा तालाब का पानी राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चढ़ने लगा। इसके अलावा नगर के अंदर भी कई जगहों पर जलभराव की समस्या देखने को मिली। इधर बीजापुर जिले के भैरमगढ़ ब्लॉक में बोदली नाले में जलस्तर बढ़ जाने से राष्ट्रीय राजमार्ग 63 पर भी आवाजाही ठप हो गई। कुल मिलाकर पूरे बस्तर संभाग के बाढ़ के कारण हालत बिगड़ते दिखे। सड़कों पर पानी आने से गांव के गांव चारों तरफ से पानी से घिर गए हैं। इससे लोग घरों में कैद रहने को मजबूर हो गए हैं।
इरागांव-चुरेगांव पर बनी पुलिया जलमग्न तो आवाजाही हो गई बंद, सिदावंड में हाइटेंशन लाइन पर गिरा आम का पेड़, 6 घंटे गुल रही बिजली
केशकाल इलाके के इरागांव-चुरेगांव के बीच दो साल पहले बनी पुलिया के ऊपर से पानी का बहाव होता रहा। ऐसे में इस मार्ग पर आवागमन बंद हो गया है। इधर केशकाल इलाके के जलप्रपातों की खूबसूरती भी बढ़ गई है। ऐसे में लोग इन जगहों पर पहुंचने की तैयारी कर रहे हैं। सिदावंड के गुडरीपारा और सिवनीपाल सड़क से होकर गुजरने वाले हाइटेंशन लाइन पर आम का पेड़ गिर जाने से बिजली बंद हो गई। बाद में पेड़ को हटाकर विद्युत कंपनी के कर्मचारियों ने मरम्मत शुरू कर दी, जिसके करीब 6 घंटे बाद बिजली बहाल हो पाई।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3heW4I6






No comments:
Post a Comment