Breaking

Monday, August 31, 2020

चितरपुर में 319 की जांच, 14 पॉजिटिव

जिला प्रशासन के निर्देश पर विशेष कोरोना जांच अभियान के तहत सोमवार को चितरपुर प्रखंड अंतर्गत तीन जगहों में कोरोना जांच शिविर का आयोजन किया गया। इस क्रम में बड़कीपोना स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय परिसर में आयोजित जांच शिविर में कुल 99 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया, जिसमें 90 की रिपोर्ट नेगेटिव और 9 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। जबकि लारीकलां स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में कुल 90 लोगों ने कोरोना टेस्ट करवाया। इनमें 87 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और तीन लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए।

वहीं चितरपुर स्थित बुनियादी विद्यालय परिसर में आयोजित शिविर में कुल 130 लोगों का कोरोना टेस्ट किया गया। जिनमें 128 लोगों की रिपोर्ट नेगेटिव और 2 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए। चितरपुर के नोडल ऑफिसर अनिल कुमार महतो ने बताया कि प्रखंड क्षेत्र के तीन जगहों में आयोजित कोरोना जांच शिविर में कुल 319 लोगों की रेपिड टेस्टिंग करते हुए ऑन द स्पॉट जांच रिपोर्ट दिया गया। जिनमें 14 लोग कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। मौके पर कई स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
319 investigation in Chittarpur, 14 positive


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3lDysiQ

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages