Breaking

Monday, August 31, 2020

होन्हेंमोढ़ा, रेलीगड़ा और मंझलाचुंबा में 475 लोगों का लिया गया स्वाब

डाड़ी स्वास्थ्य विभाग ने गिद्दी पश्चिमी पंचायत व होन्हेंमोढ़ा पंचायत में व मांडू स्वास्थ्य विभाग ने मंझला चुंबा में कोविड 19 की जांच के लिए शिविर लगाया। होन्हेंमोढ़ा व रेलीगढ़ा में स्वास्थ्य विभाग टीम पीपीई किट से लेश होकर ग्रामीणों के नाक और गला से स्वाब लिया। स्वाब लेने का कार्य परवेज आलम रामेश्वर महतो, निशा खेश, रीना कुमारी, हीरामनी आइंद, मनीका कुमारी, रीना कुमारी, सोबिला तिर्की, सविता कुमारी, विनीता कुमारी, शीलम कुमारी, शोभा मिंज, चंद्रावती कुमारी व रवि कुमार ने लिया।

मौके पर डा. तसलीम, डा. नाजीर व स्वास्थ्य मैनेजर विजय कुमार ने बताया कि होन्हेंमोढ़ा में कुल 100 लोगों को स्वाब लिया गया है। जबकि रेलीगड़ा में 100 लोगों का स्वाब लिया गया है। जांच में रेलीगड़ा की एक महिला पाॅजिटिव पाई गई हैं। वहीं मंझलाचुंबा पंचायत के मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि पंचायत सचिवालय में लगभग 275 ग्रामीणों का स्वाब लिया गया है। स्वाग लेने का कार्य सीएचओ प्रभा कुमारी, एएनएम बबीता कुमारी, छाया रवानी, अफताब आलम, रंधीर शर्मा, अनिल कुमार ने किया। जबकि सहिया साथी ने सहयोग किया। मौके पर मुखिया उपेंद्र कुमार सिंह, रागिनी वर्मा, सहदेव किस्कु, उप मुखिया रेखा देवी, संतोष सिंह, उत्तम वर्मा, अरविंद कुमार आदि समेत दर्जनों लोग मौजूद थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
475 people received swab in Honnemodha, Reeligada and Manjhalachumba


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31IwpCg

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages