Breaking

Sunday, August 2, 2020

कोराेना से लड़ने वाले 400 योद्धाओं की कलाइयों पर सजेगी सलामती की डोर

कोरोना वाॅरियर्स की कलाई सूनी न रह जाए इसलिए सलामती की डोर अभियान चलाया था। इससे बड़ी संख्या में महिला संगठनों ने जुड़ते हुए कोविड अस्पताल के अलावा पुलिस थाना, जिला अस्पताल और क्वारेंटाइन सेंटर में सेवा दे रहे कोरोना वाॅरियर्स के लिए राखी और मिठाई भेजी। ये राखियां और मिठाइयां सैनिटाइज कर सुरक्षित ढंग से उक्त सेंटरों में पहुंचाई गई हैं।

राखी, चंदन व अक्षत के पैकेट भेजे
रविवार को विधायक निवास में श्रीराम परमार्थ ट्रस्ट की महिला समिति पदाधिकारी एकत्रित हुई और कोरोना वॅारियर्स के लिए 101 राखी और सभी के लिए मिठाइयां दी। समिति पदाधिकारी आरती श्रीवास्तव, कविता शोरी, गायत्री शर्मा, ज्योत्सना गुप्ता, सुनीता मोटवानी, लीना जैन, पदमिनी साहू, मीता बाफना, कमला गुप्ता, नीता चुके, सुनीता रावटे आदि ने कहा महिलाओं ने राखी, चंदन के साथ चावल के छोटे पैकेट तैयार किए।

वाॅरियर्स के सलामती की प्रार्थना
बुलबुल शिक्षण प्रशिक्षण संस्थान ने 50 राखी और मिठाई पैकेट दिए। समाज सेवी संस्था से जुड़क भूपेंद्र मिश्रा, मुनमुन, योगेश्वर सिन्हा, उमेश कांगे ने कहा भास्कर की ये पहल अच्छी है क्योंकि कोरोना के खिलाफ लड़ रहे वारिॅयर्स को उनकी बहनें राखी बांधने नहीं जा सकती। ना ही कोरोना वाॅरियर्स के रूप में काम कर रहीं बहने अपने भाइयों को राखी बांधने जा सकती हैं। संस्था के सभी सदस्य कोरोना वाॅरियर्स के सलामती के लिए प्रार्थना करते हैं।

यह सूत्र रक्षा के लिए समर्पित
सखी वुमन क्लब की सदस्यों रीना लारिया, शालिनी राजपूत, विजय लक्ष्मी कौशिक, अर्पणा सिंग, मनीषा साहू आदि ने कहा यह भास्कर का प्रयास सराहनीय है जिसके कारण हम आज अपने परिवार से दूर रहकर कोरोना जैसी बीमारी से लडऩे सहयोग करने वाले स्वास्थ्य कर्मी, पुलिस कर्मी, क्वारेंटराइन सेंटर में रहने वाले भाइयों को राखी भेज पा रही हैं। कोरोना संक्रमण से लड़ने बहुत-सी बहनें भी अपने घर परिवार से दूर रहकर अपनी सेवाएं दे रही हैं।

मुश्किल घड़ी में ये सराहनीय कदम
कांकेर गायत्री परिवार की ओर से 60 राखियां कोरोना वाॅरियर्स व क्वारेंटाइन सेंटर के लिए दी गई। गायत्री परिवार से जुड़ी निर्मला नेताम, जागेश्वरी साहू, हेमबाई साहू, ईश्वरी साहू ने कहा कोरोना वायरस का खतरा नहीं होता तो वे स्वयं पुलिसकर्मियों, स्वास्थ्यकर्मियों आदि को राखी बांधने जाती लेकिन यह घड़ी इतनी मुश्किल है कि चाहते हुए भी हम उन तक नहीं पहुंच पा रहे हैं। भास्कर ने कोरोना वाॅरियर्स तक राखी पहुंचाने का जो प्रयास किया है वह सराहनीय है।

लंबी आयु व स्वस्थ्य जीवन की कामना
प्रतिभा मंच ने 21 राखियां दी। प्रतिभा मंच अध्यक्ष हेमलता वैष्णव के अलावा संस्था से जुड़ी प्रियंका यादव, हंसा साहू, दीपिका यादव, अलीशा कुंजाम ने कहा वे हर साल पुलिस और स्वास्थ्य कर्मियों को राखी बांधने जाती थी लेकिन इस बार नहीं पहुंच पा रही हैं। कोरोना के खिलाफ लड़ाई में अहम भूमिका निभाने वाले इन वारियर्स की लंबी आयु और स्वस्थ्य जीवन की कामना करते रक्षा सूत्र भास्कर के माध्यम से भेज रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
The gates of 400 warriors fighting Korenas will be decorated


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2DtleUx

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages