Breaking

Sunday, August 23, 2020

सिमडेगा में 8 नए संक्रमित मिले... 7 लोगों को स्वस्थ होने पर भेजा घर

जिले में कोरोना संक्रमितों की संख्या में बढ़ोतरी का सिलसिला लगातार जारी है। रविवार को जिले में 8 कोरोना पॉजिटिव केस मिलने की पुष्टि हुई। डीडीसी प्रताप चंद्र किचिंगिया द्वारा जारी रिपोर्ट के अनुसार शहर के सोनारटोली से एक, बीरू से 3, गोतरा नवाटोली से एक और ओडिशा से आए एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया। इनकी जांच ट्रूनेट मशीन से की गई थी। वहीं रैपिड किट से की गई जांच में ठेठईटांगर थाना क्षेत्र के एक और शहरी क्षेत्र के सामटोली से एक व्यक्ति को कोरोना संक्रमित पाया गया है। सभी संक्रमित मरीजों को आइसोलेट किया गया है। इधर बताया गया कि रविवार को पहले से इलाजरत 7 लोग स्वस्थ भी हुए हैं।

जिले में अब तक कुल 884 पॉजिटिव केस पाए गए हैं। जिनमें से 695 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। चार लोगों की मृत्यु हुई है। जबकि वर्तमान में जिले में कोरोना के 185 सक्रिय मामले हैं। इधर जिले में कोरोना संक्रमण की रफ्तार को देखते हुए प्रशासन की ओर से मास्क के इस्तेमाल को अनिवार्य करते हुए जगह जगह जांच भी की जा रही है। शहरी क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में मास्क नहीं पहनने वालों से जुर्माना लिया जा रहा है। इधर सामाजिक दूरी के अनुपालन करने की हिदायत देते हुए लाउड स्पीकर से प्रचार-प्रसार भी हो रहा है। इसके बावजूद लापरवाही का सिलसिला बदस्तूर जारी है। सार्वजनिक स्थलों में लोगों को बिना मास्क के और सामाजिक दूरी को नजरअंदाज करते देखा जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
8 new infected found in Simdega ... 7 people sent home after recovering


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3hokyih

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages