पिथौरा थाना क्षेत्र के ग्राम झुनगाबाड़ी पिलवाली में तीन दिन पहले मिली 80 वर्षीय वृद्ध महिला की किसी अज्ञात व्यक्ति ने हत्या कर शव तालाब में फेंक दिया था। इसका खुलासा शुक्रवार को पीएम रिपोर्ट व पुलिस के मर्ग जांच में हुआ है। आरोपी ने हत्या को झुपाने मृतका के गले में ईंट बांधकर उसे तालाब में फेंक दिया था, ताकि किसी को पता न चल सके, लेकिन आरोपी अपने मंसूबे पर कामयाब नहीं हो पाया। मृतका की लाश 20 अगस्त सुबह तालाब में उफल गई थी। हालांकि पीएम रिपोर्ट में यह पता नहीं चला है कि महिला की हत्या किस तरह की गई। थाना प्रभारी एनके स्वर्णकार का कहना है कि जल्द ही हत्या करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलस टीम आोरीप का सुराग ढूंढ रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि ग्राम पिलवापाली निवासी कार्तिकमति पटेल पति देववचरण (80) की लाश गांव के ही बस्ती स्थित तालाब में 20 अगस्त सुबह मिली थी। उसका पीएम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
पीएम रिपोर्ट में हुआ खुलासा: जांच में पुलिस ने पाया कि मृतिका के शव में गले पर एक हरे रंग की साड़ी के टुकड़े से ईंट बंधी हुई थी। मृतिका के पीएम रिपोर्ट में डाॅ. एमएस कंवर ने फेफड़े एवं पेट में पानी का नहीं होना एवं प्रकरण डूबने का नहीं होना बताया है।
दो से पूछताछ जारी
वृद्ध महिला की हत्या के मामले में उसके बेटे सहित दो अन्य व्यक्तियों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। पूछताछ की जा रही है। थाना प्रभारी एनके स्वर्णकार ने बताया कि वृद्ध की हत्या के मामले में कुछ सुराग मिला है। पूछताछ जारी है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2FLruI9
No comments:
Post a Comment