Breaking

Monday, August 31, 2020

अगस्त में औसत से 84 मिमी ज्यादा बारिश, 4 साल में सबसे अधिक

इस वर्ष बारिश खेती के अनुकूल हो रही है। मानसून के आने के बाद क्षेत्र में जून, जुलाई व अगस्त माह में बारिश औसतन से अधिक हुई है। जिसके कारण इस बार जिले में धान, मकई व दलहन के बेहतर खेती की कृषि विभाग के पदाधिकारियों ने संभावना जताई है। इस बार अगस्त माह में औसतन 280 एमएम बारिश के बजाय 363.8 एमएम बारिश हुई है। वहीं जून माह में औसतन से 42 एमएम ज्यादा बारिश हुई है। वहीं जुलाई माह में भी औसतन से 60 एमएम ज्यादा बारिश हुई है। जिसके कारण लगभग शत-प्रतिशत खेतों में धानरोपनी का कार्य पूरा हो चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QCIEKq

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages