Breaking

Sunday, August 30, 2020

जंगलों में एमपी की फोर्स के साथ चलेगा ज्वाइंट ऑपरेशन

बारिश थमते ही जंगल में एक बार फिर नक्सल ऑपरेशन तेज होगा। इसमें छत्तीसगढ़ के साथ मध्यप्रदेश (एमपी) की पुलिस भी संयुक्त रुप से कार्रवाई करेगी। ज्वाइंट ऑपरेशन से नक्सलियों के मूवमेंट को नियंत्रित किया जाएगा। इसके लिए साल्हेवारा में अफसरों ने कई अहम बिंदुओं पर रणनीति तैयार की है।

साल्हेवारा थाने में अंतरराज्यीय बैठक की गई। इसमें राजनांदगांव एसपी डी. श्रवण, एएसपी जीएन बघेल सहित कवर्धा और बालाघाट जिले के अफसर शामिल थे। बैठक में सीमावर्ती थानों के प्रभारियों को भी शामिल गया। जिनसे विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की गई। नक्सल ऑपरेशन के दौरान आने वाले दिक्कतों पर चर्चा करते हुए आगे समन्वय बनाकर काम करने की रणनीति तय की गई।

तीन जिले की फोर्स साझा करेगी सूचना, होगी घेराबंदी

बैठक में तीनों जिलों के फोर्स को नक्सल मूवमेंट से जुड़ी सूचनाएं साझा करने की सहमति बनी है। इन्ही सूचनाओं के आधार पर ज्वाइंट ऑपरेशन शुरू किया जाएगा। नक्सलियों को पीछे धकेलने तीनों जिले के अफसर संपर्क में रहेंगे। किसी भी मूवमेंट की सूचना पर तीन दिशा से घेराबंदी कर ऑपरेशन चलाएंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
राजनांदगांव. ऑपरेशन को लेकर बैठक में कई अहम बिंदुओं पर चर्चा हुई।


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2G2Lo1t

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages