Breaking

Friday, August 7, 2020

अनुरोध के बाद भी नहीं मिली मदद, पंचायत प्रतिनिधियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर श्रमदान से की नहर की मरम्मत

प्रखंड क्षेत्र के कोयल नदी पर स्थित भीम बराज भंडरिया गांव से निकलने वाली क्षतिग्रस्त बायीं मुख्य नहर की पंचायत प्रतिनिधियों द्वारा श्रमदान से मरम्मत की गई। यह नहर सोहगाड़ा, राणाडीह, मोखापी, कोरगाईं, खरौंधा, गाड़ाखुर्द, कसनप होते सुंडीपुर गांव तक जाती है। मुखिया प्रतिनिधि व ग्रामीणों ने गुरुवार को अपने खेतों तक पानी पहुंचाने के लिए भंडरिया गांव में श्रमदान कर बायीं मुख्य सिंचाई नहर की मरम्मत की। इस सिंचाई नहर से दर्जनों गांवों के किसानों को पर्याप्त पानी मिलेगा। मुखिया प्रतिनिधि नीरज सिंह एवं लव कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि सिंचाई विभाग द्वारा भीम बराज कोयल नदी से निकलने वाली बाई नहर का निर्माण कराया गया था।

जिससे ग्रामीणों के खेतों तक पानी नहीं पहुंच पा रहा था। इससे सैकड़ों एकड़ में धान की फसल को नुकसान हो रहा था। इस बायीं मुख्य नहर के मरम्मत के लिए हम लोगों ने कई बार विभाग से अनुरोध किया। पर कोई सुनवाई नहीं हुई। धान की फसल को बचाने के लिए हम लोग खुद सिंचाई नहर की मरम्मत कर पानी अपने खेतों तक ले जा रहे हैं। श्रमदान करने वालों में मुख्य रूप से गाड़ा खुर्द पंचायत की मुखिया आरती सिंह के प्रतिनिधि नीरज सिंह, राणाडीह मुखिया किरण सिंह के प्रतिनिधि लव कुमार सिंह, राजकुमार पासवान, अनुज राम, अंतू दुबे समेत सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण शामिल थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Help was not received even after request, Panchayat representatives along with villagers repaired the canal with Shramdaan


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PBeNBm

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages