Breaking

Friday, August 7, 2020

ओपन स्कूल का असाइनमेंट लेने टूट पड़े स्टूडेंट्स, व्यवस्था बनाने बुलानी पड़ी पुलिस

शुक्रवार का यह नजारा है जिला मुख्यालय के शासकीय आदर्श बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का, जहां बाहर ओपन स्कूल के कक्षा 10वीं व 12वीं के स्टूडेंट्स असाइनमेंट्स लेने के लिए पहुंचे हैं। भीड़ इतनी बढ़ी कि सोशल डिस्टेंस का पालन कराने पुलिस बुलाने की नौबत आ पड़ी। वहीं अंदर सोशल डिस्टेंस का पालन हो रहा है।

सूचना के बाद डीईओ आरएल ठाकुर, तहसीलदार रश्मि वर्मा, बीईओ बसंत बाघ भी पहुंच गए। प्राचार्य पीके सिंह ने बताया कि बाहर में बच्चों के अलावा पालक वर्ग भी पहुंचे थे। अंदर में सोशल डिस्टेंस का पालन कर कक्षा 10वीं के 191 व कक्षा 12वीं के 202 स्टूडेंट्स को असाइनमेंट वितरित कर दो दिन में जमा करने कहा गया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Students collapsing to take the assignment of open school, police had to call to make arrangements


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/31wMp9i

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages