शुक्रवार को पुलिस को सूचना मिली थी कि ओडिशा की ओर से आ रही एक सफेद टाटा इंडिगो कार क्रमांक यू पी 70 बी एच 7071 से तीन व्यक्ति गांजा लेकर उत्तरप्रदेश जा रहे है। ऐसे में तपकरा थाना प्रभारी बीएन शर्मा ने स्टाफ के साथ फरसाबहार तिराहा तपकरा में नाकेबंदी की। ओडिशा से आ रहे गांजा तस्करों ने पुलिस की नाकेबंदी देखकर कार को रोकने के बजाए और तेजी से भगाने लगे। उसका पीछा करते हुए फरसाबहार रोड पर उसे पुलिस ने पकड़ लिया। पुलिस ने जैसे ही कार को जंगल में पास रोका, वैसे ही कार का चालक जंगल की ओर भागने में सफल हो गया, लेकिन कार में सवार दो व्यक्ति सुरेश चंद्र जायसवाल पिता स्व. शंकरलाल जायसवाल (45) तथा मुन्नालाल पाल पिता कल्लू राम पाल (52) दोनों निवासी ग्राम रैपुरा थाना करछना जिला इलाहाबाद उत्तरप्रदेश को अपने हिरासत में ले लिया। दोनों तस्करों को हिरासत में लेने के बाद एवं वाहन की तलाशी ली तो पाया कि आरोपियों ने वाहन की डिक्की को मोडिफाइड कर उसमें अलग से एक चेंबर बना लिया था। उसके अंदर अलग-अलग चार पैकेट में 20 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत लगभग दो लाख रुपए एवं कार की कीमत लगभग चार लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को हिरासत में लेकर उन्हें जेल भेज दिया है। कार्यवाही करने वाली टीम में तपकरा थाना प्रभारी बीएन शर्मा, चौकी प्रभारी करडेगा जयनंदन मार्बल, आरक्षक दिनेश्वर यादव, नीरज तिर्की, राजकुमार यादव शामिल थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2QgtTwv






No comments:
Post a Comment