Breaking

Saturday, August 22, 2020

स्टूडेंट्स को हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ने का अब मौका

प्रदेश के छात्र-छात्राओं को अब अमेरिका के हार्वर्ड बिजनेस स्कूल में पढ़ने का मौका मिलेगा। इसके लिए भिलाई स्थित संतोष रूंगटा ग्रुप ऑफ इंस्टिट्यूशंस ने पहल की है।
रूंगटा ग्रुप और हार्वर्ड बिजनेस स्कूल का शैक्षणिक अनुबंध हुआ है। इस पहल से इंस्टीट्यूट के छात्र अब इंडस्ट्री रेडी एजुकेशन के साथ ही प्रोफेशनल और असफल आंत्रप्रेन्योर बनने की दिशा में आगे बढ़ेंगे। इस शैक्षणिक करार के तहत हार्वर्ड बिजनेस स्कूल यहां के छात्रों को खास तरह से डिजाइन ऑनलाइन स्टडी प्लेटफार्म पर ले आएगा। छात्र-छात्राओं को ऐसा लगेगा कि वे हार्वर्ड की क्लासरूम में बैठकर ही पढ़ाई कर रहे हैं। यह प्रोग्राम सिट बैक एंड लिसन तक ही सीमित नहीं होगा, बल्कि पढ़ने वाले को हर तीन से पांच मिनट में एक नई एक्टिविटी में शामिल होना पड़ेगा। बीटेक, बीबीए, एमबीए, एमकॉम, बीकॉम के छात्रों को इसका सबसे ज्यादा फायदा होगा। इस प्रोग्राम में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स के लिए कॅरियर के रास्ते भी खुलेंगे। संतोष रूंगटा समूह के डायरेक्टर सोनल रूंगटा ने बताया कि हार्वर्ड बिजनेस स्कूल से इस टाइअप के तहत स्टूडेंट्स बिजनेस एनालेटिक्स जैसे विषयों में पारंगत होंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/3jbk4N3

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages