Breaking

Monday, August 24, 2020

कारसेवकों को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया

रायडीह प्रखंड अंतर्गत मांझा टोली पंचायत के छतरपुर सामुदायिक भवन में विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल संयुक्त कार्यक्रम संपन्न हुई। कार्यक्रम में रायडीह प्रखंड के कई गणमान्य कार्य सेवकों को भगवा गमछा देकर सम्मानित किया गया। मौके पर मनमोहन प्रसाद गुप्ता(कारसेवक), महेश साव(कारसेवक), केशवर प्रसाद (कारसेवक) शामिल थे। मौके पर कारसेवक मनमोहन प्रसाद गुप्ता ने कहा कि गुमला जिला से ऐसे कई कारसेवक हैं जो अपनी धार्मिक आस्था को लेकर अयोध्या गए थे। कई कारसेवक 1989 और 1992 में उपस्थित थे।

यह हमारे जिला के लिए गर्व की बात है कि विश्व हिंदू परिषद की अहम योगदान राम मंदिर निर्माण को लेकर है। आज हम लोग किसी संगठन के माध्यम से प्रत्येक हिंदू समाज के लोगों को जोड़ने का कार्य करेंगे। जिला मंत्री केशवचंद्र साईं ने कहा कि संगठन के लिए गौरव का विषय है कि हमारे अधिक से अधिक गुमला जिला से विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्ता अयोध्या में बाबरी ढांचा विध्वंस करने गए थे। साथ ही गौरव का विषय यह भी है आज हम लोगों को इन कारसेवकों को सम्मानित करने का मौका मिला, उनके साथ बैठने का मौका मिला।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Karsevaks honored with saffron swords


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2YvEmIV

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages