Breaking

Monday, August 24, 2020

होम आइसोलेशन वालों को दवा, मास्क व काढ़ा, पल्स-बुखार नापने की मशीन मुफ्त

रायपुर में होम आइसोलेशन में रहने वाले कोरोना पॉजिटिव मरीजों को कोरोना स्क्रीनिंग किट दी जा रही है। इसमें इम्यून सिस्टम को बढ़ाने की दवा के साथ आयुर्वेदिक काढ़ा भी दे रहे हैं। मरीज की घर पर सेहत की निगरानी हो इसलिए मुफ्त सैनिटाइजर व कपड़े के मास्क के साथ थर्मल गन और पल्स नापने के लिए प्लस ऑक्सीमीटर भी दिया जा रहा है। दोनों मशीनों को मरीज के ठीक होने के बाद स्वास्थ्य विभाग को लौटाना पड़ेगा। सीएमएचओ डॉ. मीरा बघेल ने बताया कि अभी तक राजधानी में 150 लोग होम आइसोलेशन में रह चुके हैं। उनमें से 75 ठीक हो गए हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा होम आइसोलेशन रहने वाले मरीजों के उपयोग व 5 दिन के डोज कैसे लेते हैं इसकी जानकारी दी जाती है।

इसमें पैरासिटामोल 500 एमजी बुखार के लिए 10 टेबलेट, पेट मे जलन व एसीडिटी के लिए ओमेप्राजोल 200 एमजी 10 टेबलेट, हाईड्रॉक्सिलिनक्लोक्विन 200 एमजी 12 टेबलेट, कैल्शियम, विटामिन डी व विटामिन सी की 10-10 टेबलेट, एजिथ्रो माइसिन 06, आयुष काढ़ा 1 पैकेट, सैनिटाइजर, कपड़ा मास्क 3 पीस के साथ पल्स ऑक्सीमीटर व थर्मल गन देते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Medication, mask and decoction for home isolators, pulse-fever measuring machine free


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2Yv8B2U

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages