Breaking

Saturday, August 1, 2020

गुमला में संक्रमित जवानों को दिया जा रहा है घटिया भोजन... सीएस बोलीं-अशिष्ट व्यवहार कर रहे हैं जवान

जिले में कोरोना संक्रमितों को गुणवत्तापूर्ण भोजन नहीं दिया जा रहा है। गुमला के पॉलिटेक्निक कॉलेज में बनाए गए आइसोलेशन वार्ड में भर्ती संक्रमित जवानों ने घटिया भोजन देने की शिकायत की है। मरीजों ने बताया कि उन्हें सुबह में नाश्ता के नाम पर मात्र दो पीस ब्रेड, पानी मिला हुआ 100 एमएल दूध, गुड़ और एक अंडा दिया जा रहा है। गुड़ और ब्रेड की क्वालिटी अच्छी नहीं है। यही स्थिति दोपहर और रात के भोजन की है। दोपहर भोजन में चावल के साथ पानी जैसी दाल और नाम मात्र की सब्जी तथा प्याज का एक टुकड़ा मिल रहा है।

रात में चार रोटी के साथ सूखी भुजिया दी जा रही है, जो अपर्याप्त है। उन्हें ढंग से गर्म पानी भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गुमला पॉलिटेक्निक कॉलेज स्थित आइसोलेशन वार्ड में कोरोना संक्रमित केवल पुलिस जवानों को ही शिफ्ट किया गया है। वहां के मरीजों के लिए भोजन की और नाश्ते की ऐसी व्यवस्था है तो सदर अस्पताल स्थित कोविड-19 के लिए अधिकृत अस्पताल में भर्ती कोरोना संक्रमित सामान्य मरीज को मिलने वाले भोजन सुविधा का अंदाजा लगाया जा सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
In Gumla, inferior jawans are being given inferior food ... CS Bolin - Jawans are behaving rudely


from Dainik Bhaskar https://ift.tt/2PcLC7A

No comments:

Post a Comment

Post Top Ad

Pages